JAC Delhi 2020 : दिल्ली में इंजीनियरिंग की 5373 सीटों पर ऑनलाइन मिलेगा दाखिला

दिल्ली सरकार के अधीन संचालित होने वाले प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इस बार दाखिला प्रक्रिया में बदलाव हुआ है, जिसके तहत इंजीनियरिंग की 5373 से अधिक सीटों व आर्किटेक्ट की 40 सीटों में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही दाखिला मिलेगा। जिसके तहत अगर विश्वविद्यालय सत्र के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर रहा है, तो छात्र घर बैठे ही इंजीनियरिंग की कक्षाएं भी ले सकेंगे।


ऑनलाइन ही होगा दस्तावेजों का सत्यापन
दिल्ली सरकार के प्रौद्योगिकी विवि में इंजीनियरिंग व आर्किटेक्ट की सीटों को भरने के लिए संयुक्त दाखिला काउंसलिंग (जैक) का आयोजन किया जाता है। इस बार दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्विविद्यालय (जैक) का आयोजन कर रहा है। जैक के चैयरमैन डॉ प्रगति कुमार के मुताबिक कोरोना के मद्देनजर इस बार दाखिला प्रक्रिया में बदलाव किया है। जिसके तहत इस बार अभ्यर्थियों को पंजीकरण के बाद एक बार भी कॉलेज नहीं जाना होगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष तक ऑनलाइन पंजीकरण के बाद हम अभ्यर्थियों को ऑनलाइन कॉलेज व सीट आवंटित करते थे, जिसके बाद अभ्यर्थियों को आंवटित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन के लिए जाना होता था, लेकिन इस बार इस प्रक्रिया को नहीं अपनाया जा रह है। नई प्रक्रिया के तहत पंजीकरण के समय ही अभ्यर्थियों को जेईई रैंकिंग समेत सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। इन दस्तावेजों को ऑनलाइन ही सत्यापित किया जाएगा,  वहीं अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही फीस जमा करानी होगी। इसके बाद अभ्यर्थियों का संबंधित कॉलेज में ऑनलाइन दाखिला हो जाएगा। उस संस्थान या कॉलेज में छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन में कक्षा ले सकते है। 


20 सितंबर के बाद जैक के लिए शुरू होगा पंजीकरण
दिल्ली सरकार के अधीन विवि में इंजीनियरिंग व आर्किटेक्ट की सीटों को भरने के लिए आयोजित होने वाली जैक के लिए डीटीयू 20 सितंबर के बाद पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक जेईई परिणाम के बाद दाखिला बुलेटिन में कुछ चीजें जोड़ी जानी है। साथ ही अन्य विवि से कांउसलिंग की तारीखें तय करने की प्रक्रिया पूरी की जानी है। जिसके लिए तीन से चार दिन का समय लगना है। इसके अनुरूप 20 या 21 सितंबर  से जैक के लिए  पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 


ईडब्ल्यूएस कोटा पूरा लागू होगा, 500 से अधिक सीटें बढ़ेंगी
दिल्ली के इंजीनियरिंग विवि में इस बार इंजीनियरिंग की 500 से अधिक सीटें बढ़ने जा रही है। जिसके तहत 5373 सीटों में दाखिला के लिए जैक का आयोजन किया जाना है। डीटीयू से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार सभी विवि निम्न आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटा पूरा लागू करने जा रहे हैं। जो 25 फीसद है। जिसके बाद सीटों में 500 से अधिक  की बढ़ोतरी होने जा रही है। 


चार विवि की 5400 से अधिक सीटों में जैक के माध्यम से दाखिला 
दिल्ली के चार विश्वविद्यालयों अपनी 5400 से अधिक सीटों में संयुक्त दाखिला कांउसलिंग (जैक) के माध्यम से दाखिला देते हैं। जिसमें 5373 इंजीनियरिंग और 40 सीटें आर्किटेक्ट की सीटें हैं। यह चार प्रौद्योगिकी विवि दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू), नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी), इंदिरा गांधी दिल्ली महिला प्रौद्योगिकी विश्विविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) और इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) दिल्ली है। यह सभी सीटें जेईई मेंस की रैकिंग के आधार पर भरी जाती है, लेकिन इसके लिए अभ्यर्थियों को जैक के लिए पंजीकरण कराना होता है। 


प्रो योगेश त्यागी (कुलपति डीटीयू) ने कहा, जेईई मेंस की परीक्षाएं ठीक से संपन्न हो गई हैं। परिणाम जारी होने के साथ ही जैक की प्रक्रिया भी शुरू करने की तैयारी कर दी जाएगी। समय पर दाखिला व सत्र शुरू किया जाएगा।